बंद करे

मावली माता मंदिर सिंगारपुर

सिंगारपुर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाटापारा के तहसील में एक गांव है। सिंगारपुर अपने तहसील मुख्य शहर भाटापारा से 11.8 किमी दूर, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से 34.8 किमी दूर है और इसकी राजधानी रायपुर से 75 किमी से दूर है। सिंगारपुर में देवी माउली माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है। माना जाता है की शिव,ब्रह्मा और विष्णु की इच्छा से माउली माता यहाँ प्रकट हुई | माता माउली की प्रतिमा की स्थापना अत्यंत प्राचीन समय में की गई थी |

  • मावली माता मंदिर सिंगारपुर
  • मुख्य द्वार - मावली माता मंदिर

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

रायपुर हवाई अड्डा सबसे निकटम हवाई अड्डा है ।

ट्रेन द्वारा

भाटापारा एवं बिलासपुर निकटतम रेल्वे स्टेशन हैं ।

सड़क के द्वारा

भाटापारा एवं निपनिया होते हुये मावली माता मंदिर तक पहुंचा जा सकता है ।