बंद करे

दामाखेड़ा

श्रेणी धार्मिक

दामाखेड़ा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप तथा जिला बलौदाबाजार – भाटापारा में कबीरपंथियों की एक तीर्थस्थल है। यह रायपुर-बिलासपुर सड़क मार्ग पर सिमगा से 10 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा ग्राम है। यह कबीरपंथियों के आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र माना जाता है। यहां देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

ऐसा मान जाता है कि आज से 100 वर्ष पहले यहाँ कबीरपन्थ के 12वें गुरु गुरु अग्रदास स्वामी द्वारा कबीर मठ की स्थापना की गयी थी। समाधि स्थल के समीप ही कबीर कुटिया एवं भवन निर्माण किया गया है। इनमे कविताएं, दोहे एवं चौपाई आदि बड़े ही कलात्मक रूप से लिखे गए हैं।

  • दामाखेड़ा - कबीर पंथ आश्रम
  • दामाखेड़ा