बंद करे

गिरौदपुरी धाम

बलौदाबाजार से 40 किमी दूर तथा बिलासपुर से 80 किमी दूर महानदी और जोंक नदियों के संगम से स्थित, गिरौधपुरी धाम छत्तीसगढ़ के सबसे सम्मानित तीर्थ स्थलों में से एक है। इस छोटे से गांव, जिसमें आध्यात्मिकता और ऐतिहासिक हित के गहरे संबंध हैं, छत्तीसगढ़ के सतनामी पंथ, गुरु घासीदास के संस्थापक का जन्मस्थान है। इस क्षेत्र के एक किसान परिवार में पैदा हुए, एक दिन वह छत्तीसगढ़ में एक बहुत सम्मानित व्यक्ति गुरु घासीदास बन गया। तीर्थयात्रियों ने उन्हें ‘सीट’ पर पूजा करने के लिए यहां पहुंचाया, जो जेट खंबा के बगल में स्थित है। कहा जाता है कि उन्होंने औरधारा वृक्ष के नीचे लंबे समय तक तपस्या की है जो अभी भी वहां है। इस पवित्र स्थान को तपोबुमी भी कहा जाता है। चरन कुंड एक पवित्र तालाब और वार्षिक गिरौदपुरी मेला की साइट है। यहां से एक और किलोमीटर प्राचीन अमृत कुंड स्थित है, जिसका पानी मीठा माना जाता है।

  • जैत खाम्भ, गिरौदपुरी धाम
  • मुख्य मंदिर, गिरौदपुरी धाम
  • मुख्य द्वार, गिरौदपुरी धाम
  • पंथी लोक नृत्य, गिरौदपुरी धाम
  • जैत खाम्भ प्रवेश, गिरौदपुरी धाम
  • मुख्य मंदिर प्रवेश द्वार, गिरौदपुरी धाम
  • मुख्य द्वार, गिरौदपुरी धाम
  • जिला बलौदाबाजार का मुख्य लोक नृत्य - पंथी

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

गिरौदपुरी धाम आने के लिये सबसे नजदीक रायपुर हवाई अड्डा है । यहॉ पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गिरौदपुरी धाम पहुंचा जा सकता है ।

ट्रेन द्वारा

गिरौदपुरी धाम आने के लिये भाटापारा, रायपुर, बिलासपुर एवं महासमुंद रेल्वे स्टेशन हैं । यहॉ पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गिरौदपुरी धाम पहुंचा जा सकता है ।

सड़क के द्वारा

गिरौदपुरी धाम रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, शिबरीनारायण, बिलासपुर, सारंगढ़, बसना आदि शहरों से सड़क माध्यम से पहुंचा जा सकता है ।