सोन बरसा नेचर सफारी
जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर ग्राम पंचायत लटुआ स्थित सोनबरसा रिजर्व फॉरेस्ट को नेचर सफारी के रुप में विकसित किया गया है । इसमें डियर पार्क भी स्थित है । इस जंगल सफारी में लोगों को जिप्सी से भ्रमण करने की सुविधा है । यहॉ पर साइकिलिंग का मजा भी लिया जाअ सकता है । बच्चों के मनोरंजन के साथ ही पिकनिक मनाने की भी अच्छी जगह वन विभाग बनाई गई है ।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
सोनबरसा नेचर सफारी आने के लिये सबसे नजदिक रायपुर हवाई अड्डा है । यहॉ पहुंचकर सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।
ट्रेन द्वारा
सोनबरसा नेचर सफारी आने के लिये नजदिक रेल्वे स्टेशन में भाटापारा, रायपुर एवं बिलासपुर रेल्वे स्टेशन हैं । यहॉ पहुंचकर सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।
सड़क के द्वारा
बलौदाबाजार शहर, रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, कसडोल, महासमुंद आदि शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा है । सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।