जिले के बारे में
बलौदा बाजार नगर की भौगोलिक स्थिति 21.300 54′ से 31.450 14′ उत्तरी अक्षांश तथा 42.020 17′ से 82.290 07′ पूर्वी देशांतर के मध्य समुद्र तल से 270मी. की ऊंचार्इ पर सिथत है। रायपुर संभाग में सिथत बलौदा बाजार जिले की सीमा बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, सारंगढ़ – बिलाईगढ़, महासमुंद, व रायपुर जिले को स्पर्श करती है। बलौदा बाजार का नामकरण के संबंध में प्रचलित किवदंती अनुसार पूर्व में यहा गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बरार आदि प्रांतों के व्यापारी बैल, भैंसा (बोदा) का क्रय विक्रय करने नगर के भैंसा पसरा में एकत्र होते थे। जिसके फल स्वरूप इसका नाम बैलबोदा बाजार तथा कालांतर में बलौदा बाजार के रूप में प्रचलित हुआ।
नया क्या है
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला पंचायत में सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर हेतु प्राप्त आवेदनों की दावा आपत्ति सूचना का प्रकाशन।
- जिले में संचालित 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त 88 पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन का प्रकाशन
- पंचायत परिसीमन अधिसूचन – जनपद पंचायत बलौदाबाजार
- ग्राम पंचायत परिसीमन अधिसूचना – जनपद पंचायत भाटापारा
- जाति / आय प्रमाण पत्र जारी किये जाने संबंधी अधिसूचना दिनांक 22 अगस्त 2013
सेवाएं खोजें
आयोजन
कोई घटना नहीं है
हेल्पलाइन नंबर
-
जिला संपर्क केंद्र -
9201899925 -
प्रधानमंत्री आवास जिला हेल्पलाइन -
07727-299800 -
पेयजल कंट्रोल रूम -
1800-233-0008 -
चाइल्ड हेल्पलाइन -
1098 -
महिला हेल्पलाइन -
1091 -
पुलिस -
112 -
राहत एवं आपदा - 1070
-
एम्बुलेंस -
102, 108 -
पुलिस कंट्रोल रुम, बलौदाबाजार -
07727 - 222102 -
पुलिस कंट्रोल रुम, बलौदाबाजार -
07727 - 200100