बंद करे

कैसे पहुंचें

बलौदाबाजार जिला  मुख्यालय छत्तीसगढ़ के कुछ मुख्य शहरों से सड़क के माध्यम से भली-भांति जुड़ा हुआ है।

सड़क माध्यम से :

  यह रायपुर से 85 किमी तथा बिलासपुर से लगभग ६० किमी की दूरी पर स्थित है। यहां  से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जान्जगीर-चांपा, गिधौरी, भाटापारा, सिमगा, महासमुंद, जगदलपुर के लिये सीधी बस  सेवा उपलब्ध है।

रेल के माध्यम से:

बलौदाबाजार से 24 किमी की सड़क मार्ग की दूरी पर स्थित भाटापारा रेल्वे स्टेशन से  अंबिकापुर, बिलासपुर,रायपुर, दुर्ग, जबलपुर, कटनी आदि भारत के मुख्य शहरों की यात्रा किया जाया जा सकता है ।

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य

जिला मुख्यालय से कसडोल होते हुए बार नवापारा जा सकते हैं।  अभयारण्य से निकटतम हवाई अड्डा रायपुर (85 किमी) है. महासमुंद रेलवे स्टेशन (60 किमी) बारनवापारा अभयारण्य से निकटतम रेलवे स्टेशन है.  पटेवा के माध्यम से रायपुर के साथ और एनएच 6 पर पिथौरा के साथ बारनवापारा जोड़ता है जो लोक निर्माण विभाग वन सड़क, के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है.